इन तालाबों ने भोपाल शहर की हमेशा प्यास बुझाई है , लेकिन इससे ज्यादा खूबसूरती बढ़ाई है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो भोपाल आया और इन झीलों से प्रभावित न हुआ हो, लेकिन आज इन खूबसूरत झीलों को कोई और नही बल्कि ख़ुद शहरवासी बर्बाद कर रहे हैं। फ़िर चाहे ख़ुद कचरा फैंके या फ़िर अनदेखी करें, लेकिन जिम्मेदार हम ही होंगे। जाहिद मीर