
इन तालाबों ने भोपाल शहर की हमेशा प्यास बुझाई है , लेकिन इससे ज्यादा खूबसूरती बढ़ाई है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो भोपाल आया और इन झीलों से प्रभावित न हुआ हो, लेकिन आज इन खूबसूरत झीलों को कोई और नही बल्कि ख़ुद शहरवासी बर्बाद कर रहे हैं। फ़िर चाहे ख़ुद कचरा फैंके या फ़िर अनदेखी करें, लेकिन जिम्मेदार हम ही होंगे।
जाहिद मीर
वाह जाहिद भाई, क्या बढ़िया तस्वीर खींची है आपने. पर्यावरण बचाने के लिए कितना हो हल्ला मचता है मगर जमीन से जुड़े लोगों को हवा ही नहीं है कि ये किस चिड़िया का नाम है?
ReplyDeletevery nice picture, aur bhejo
ReplyDelete